scorecardresearch

Mumbai: अचानक पाइप लाइन फूटने से बीच सड़क पर चलने लगा फव्वारा, बहा हजारों लीटर पानी

मुंबई (Mumbai) के पास बदलापूर (Badlapur) में अचानक बीच सड़क पर फव्वारा फूट पड़ा. जमीन से मोटी पानी का धारा आसमान की तरफ उठने लगी. कुछ लोगों को ये अजूबा लगा, तो किसी को कुदरत का हसीन नजारा. ऐसे में कई लोग सड़क के किनारे अपनी गाड़ियों को रोककर इस नजारे को देखने के लिए खड़े हो गए. हालांकि बाद में पता चला कि ये एक मोटी पाइपलाइन थी, जिसके फूटने से पानी फव्वारे की तरह उठ रहा था. पाइपलाइन टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. हालांकि खबर मिलते ही पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया.