देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जहां देश का पहला एलिवेटेड नेचर ट्रेल वॉकवे खोल दिया गया.. ये वॉकवे दक्षिण मुंबई के कमला नेहरू पार्क से शुरू होकर मालाबार हिल के जंगलों से होते हुए गिरगांव चौपाटी तक जाता है. ये वॉकवे बेहद खास है क्योंकि इसके आखिरी हिस्से पर पर्यटक अरब सागर के नजारे को कैद कर सकते हैं. इस वॉकवे के लिए आम लोगों के लिए टिकट की कीमत 25 रुपये है, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए ये कीमत 100 रुपये है. इस परियोजना का निर्माण बीएमसी ने किया है और ये सिंगापुर में विकसित ट्री टॉप वॉक के समान मुंबई में पहली बार विकसित किया गया है.