scorecardresearch

Ganesh Utsav: मुंबई में पर्यावरण अनुकूल बप्पा, कागज़ के गणेश जी! देखिए

देश समेत महाराष्ट्र में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. मुंबई में गणेश पंडालों की रौनक देखने लायक है. इस बार के पंडाल अलग-अलग संदेश भी दे रहे हैं. घाटकोपर इलाके में स्थापित बप्पा पर्यावरण के अनुकूल बनाए गए हैं. यह मंडल 57 सालों से गणेश उत्सव मना रहा है. यहां गणपति बप्पा की मूर्ति कागज़ से बनी है और विसर्जन के लिए पास में ही एक कृत्रिम तालाब बनाया गया है. मंडल हर साल पर्यावरण समर्थक थीम पर काम करता है. यहां श्री स्वामी समर्थ जी की प्रतिमा भी लगाई गई है. एक संवाद के माध्यम से पेड़ लगाने और धरती को प्रदूषण से बचाने का संदेश दिया जा रहा है. मंडल के सदस्यों ने बताया कि "उस पी ओह पी का मूर्ति है, उस से पर्यावरण की बहुत हानि होती है और हमारे मंडल ने तभी हम लोगों ने सोचा कि नहीं. अभी पर्यावरण का जो रास हो रहा है उसको बचाना है" यह मंडल लोगों को जागरूक करने की कोशिश करता है. विसर्जन में अब मात्र 2 दिन बचे हैं.