मुंबई में गणपति बप्पा के आगमन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमाओं को आकार देने में जुट गए हैं. इस साल 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. मुंबई के परेल इलाके में बड़ी संख्या में मूर्तियों को बनाने का काम किया जा रहा है. एक मूर्तिकार ने बताया कि प्रशासन द्वारा पी.ओ.पी. (प्लास्टर ऑफ पेरिस) पर लगा प्रतिबंध हटने से उन्हें बहुत संतुष्टि मिली है. उन्होंने कहा, "पहले तो मैं प्रशासन का धन्यवाद करूंगा जो पी ओह पी का जो बैंड है वो उठ गया है. और हम उसमें बहुत अच्छे संतुष्ट है. हम लोग खुश है. इसमें की हमारा काम चालू हो गया है. काफी सारे लोगों को इससे रोजगार मिलता है. हमारे लेबर्स को रोजगार मिलता है, हमें रोजगार मिलता है, उससे ये हमारा काम चालू कर दिया है" मूर्तियों की बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है और 25% काम भी शुरू हो गया है. एक 25 फीट की मूर्ति बनाने में लगभग एक हफ्ता लगता है और इसे बनाने में 10-15 लोग मिलकर काम करते हैं. अगले महीने से मूर्तियों का पंडालों में आगमन शुरू हो जाएगा. अधिकांश मूर्तियां 24 अगस्त तक तैयार होकर पंडालों में स्थापित हो जाएंगी. एक अनुभवी मूर्तिकार ने बताया कि वे इस काम में 37 साल से हैं और उनके कारखाने में 300 से 350 लोग काम करते हैं.