scorecardresearch

Mumbai: मुंबईकरों को मिल गई देश की पहली इलेक्ट्रिक एयर कंडीशन डबल डेकर बस, जानिए खासियत

धार्मिक रस्मों के साथ विधिवत पूजा अर्चना के बाद मुंबईकरों को मिल गई देश की पहली इलेक्ट्रिक एयर कंडीशन डबल डेकर बस की सौगात. बेस्ट की ये बसें जल्द ही मुंबई की सड़कों पर दौड़ने वाली हैं. इस तरह की एसी डबल डेकर बसों को अबतक आपने लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों की सड़कों पर दौड़ते देखा होगा लेकिन अब ये बसें बेस्ट के बेड़े में शामिल हो चुकी हैं. अगले एक दो दिनों में ये मुंबई की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. यात्रियों के लिए इस बस में तमाम सुविधाएं दी गई हैं.

Mumbai got the first electric air-conditioned double-decker bus. These BEST buses are soon going to run on the Roads of Mumbai. Watch the Video To Know More.