scorecardresearch

Mumbai में मस्जिद की अनोखी पहल, ऐप के जरिए घर-घर अजान पहुंचाने की तैयारी पूरी

लाउडस्पीकर को लेकर विवादों के बीच मुंबई से एक अच्छी खबर आई है. यहां एक मस्जिद ने अजान के प्रसारण का हाई-टेक तरीका निकाला है. मुंबई की जुमा मस्जिद की ओर से ऐसी ऐप बनाई जा रही है जिसके जरिए लोग घर बैठे अजान सुन सकेंगे और इबादत कर सकेंगे. मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों का मानना है कि दरअसल अजान का मकसद इस बात की जानकारी देना होता है कि अब नमाज का वक्त हो गया है. तो ये काम सिर्फ लाउडस्पीकर के जरिए ही हो, ये जरूरी नहीं है. देखिए पूरी खबर.

Amid loudspeaker uproar, Mumbai's Juma Masjid is working on a app by which people can receive azaan on their mobile phones. Watch this video to know more.