scorecardresearch

Mumbai Local में अब नहीं होंगे हादसे! दिसंबर से लगेंगे ऑटोमेटिक दरवाजे

मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. अब मुंबई की नॉन-एसी लोकल ट्रेनों में ऑटोमेटिक दरवाजे लगाए जाएंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर तक इन ट्रेनों का अलाइनमेंट और ड्राइंग का काम पूरा हो जाएगा. जनवरी 2026 तक पहले रेक का उत्पादन शुरू हो जाएगा और जल्द ही ये ट्रेनें मुंबई के यात्रियों की सेवा में लाई जाएंगी. मध्य रेल में भी इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई लोकल ट्रेनों से गिरकर यात्रियों की मौतों पर चिंता जताई थी और रेलवे को ऑटोमेटिक दरवाजे लगाने का सुझाव दिया था. फिलहाल, एसी लोकल ट्रेनों में ये दरवाजे लगे हैं, जिससे हादसे कम हुए हैं. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इन बदलावों के कारण किराये में कोई वृद्धि नहीं होगी. यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन समय पर ट्रेनों के चलने की मांग भी की है.