scorecardresearch

Mumbai में भीषण गर्मी में बेज़ुबानों की प्यास बुझाता 'निसर्ग राजा', 5 km पैदल चलकर पहुंचाते हैं पानी

मुंबई के शंकर सुतार भीषण गर्मी में रोज़ाना जोगेश्वरी से 5 किलोमीटर पैदल चलकर आरे कॉलोनी जाते हैं. वे पिछले पांच सालों से वहां पेड़ों और बेज़ुबान जानवरों के लिए पानी का इंतजाम कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने कई पानी के पॉट लगाए हैं. शंकर सुतार कहते हैं, "पानी न मिलने से प्राणी पंछी की जान गई है...इसलिए कॉन्सेप्ट चालू किया ताकि हर जगह पे पानी का पॉड रहेगा तो उनको वो पानी मिलेगा पीने के लिए."