मुंबई में बॉम्बे हाई कोर्ट के 30 जुलाई के आदेश के बाद बीएमसी ने दादर कबूतर खाने सहित कई स्थानों पर कबूतरों को दाना डालने पर प्रतिबंध लगाया है. यह कदम सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिमों के कारण उठाया गया है, क्योंकि विशेषज्ञों ने कबूतरों के पंखों और बीजों में बैक्टीरिया व वायरस पाए जाने की बात कही है, जो सांस संबंधी बीमारियों का कारण बन सकते हैं. 3 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार ने बीएमसी को सभी कबूतर चरागाहों को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया था.