scorecardresearch

Mumbai Rains Live Updates: आज की सुबह मुंबईवासियों के लिए लाई गुड न्यूज, पटरी पर लौटी जिंदगी..देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

मुंबई में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से अब राहत मिली है. बुधवार सुबह से मुंबई में तेज बारिश नहीं हुई है, जिससे जनजीवन सामान्य हो रहा है. अंधेरी सबवे, सायन, चेंबूर और घाटकोपर जैसे निचले इलाकों से पानी निकल चुका है. सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर रेलवे सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं. मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनें भी पटरी पर लौट आई हैं, हालांकि कुछ लोकल ट्रेनें थोड़ी देरी से चल रही हैं. बीएमसी ने एहतियाती इंतजाम किए हैं और इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1916 सक्रिय है. इसके जरिए जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है.