मुंबई में हुई शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते गए कहा है कि बाला साहब के नाम का दुरुपयोग रोकने के लिए उनकी पार्टी चुनाव आयोग जाएगी. इसके लिए कार्यकारिणी ने प्रस्ताव भी पास कर दिया है. इसी सिलसिले में ठाणे में बागी नेता एकनाथ शिंदे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. पुणे में शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ और हंगामा हुआ है और आरोपी शिवसैनिकों ने और बवाल की धमकी दी है.
Shiv Sena executive meeting held in Mumbai, Uddhav Thackeray has made a big statement saying that his party will go to the Election Commission to stop the misuse of Balasaheb's name. For this the executive has also passed the proposal. In this connection, the security of rebel leader Eknath Shinde has been increased in Thane. Watch more Videos.