scorecardresearch

Coastal Road: मुंबई को मिलेगी कोस्टल रोड की सौगात, कोलाबा को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ेगी ये परियोजना

मुंबई की ट्रैफिक को नया आयाम देने की कोशिश जोर शोर से चल रही है. अगर निर्माण की रफ्तार इसी तरीके से जारी रही. तो आनेवाले नवंबर में कोस्टल रोड के पहले चरण की सौगात मुंबई को मिल जाएगी. मुंबई तटीय सड़क परियोजना बीएमसी की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. ये परियोजना कोलाबा को बांद्रा-वर्ली सी लिंक को जोड़ेगी. जिसमें समुद्र के उपर पुल, समुद्र और पहाड़ी के नीचे सुरंग. समुद्री दीवार के साथ लोगों के लिए समुद्र को निहारने की सुविधा भी विकसित की जाएगी. इसके शुरू होने के बाद मुंबई के लोगों को को ट्रैफिक से भी निजात मिलेगा. साथ ही यात्रा के समय को 70 फीसदी तक कम किया जा सकेगा. करीब साढ़े दस किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट में तीन इंटरचेंज भी होंगे. मुंबई के कोस्टल रोड प्रोजेक्ट में सड़क भी होगी. ब्रिज भी होगा और सुरंग भी होगी.

Efforts to give a new dimension to Mumbai's traffic are going on in full swing. If the pace of construction continues in this manner. So in the coming November, Mumbai will get the gift of the first phase of the Coastal Road. Mumbai Coastal Road Project is one of the ambitious projects of BMC. This project will connect Colaba to the Bandra-Worli Sea Link. In which the bridge over the sea, the tunnel under the sea and the hill. Along with the sea wall, facilities for people to watch the sea will also be developed. After its commencement, the people of Mumbai will also get relief from traffic. Also, the travel time can be reduced by up to 70 percent. There will also be three interchanges in this project of about ten and a half kilometers. There will also be a road in Mumbai's Coastal Road Project. There will be a bridge as well as a tunnel.