scorecardresearch

मुंबई: लॉकडाउन की आशंकाओं के बीच, झावेरी बाजार के व्यापारियों ने कारीगरों के रहने और खाने का किया पूरा इंतजाम

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मजदूर वर्ग काफी डरा हुआ है कि कहीं फिर लॉकडाउन लग गया तो उनके खाने के लाले पड़ जाएंगे और घर भी भागना पड़ सकता है. इस बीच मुंबई के झावेरी बाजार के व्यापारियों ने एक बड़ी पहल की है. व्यापारियों ने अपने कारीगरों के रहने और खाने का पूरा इंतजाम करने का फैसला किया है. साथ ही इन कारीगरों को अगर किसी वजह से घर भी जाना पड़ा तो उन्हें घर तक पहुंचाने का जिम्मा भी व्यापारी एसोसिएशन ही उठाएगा. देखें पूरी खबर.

Amid rising COVID cases in Maharashtra, the fear of lockdown is increasing among labourers. Meanwhile, traders of Mumbai's Zaveri Bazaar have made the complete arrangement of food and accommodation for their workers. Watch this report.