मुंबई में गणेश उत्सव की धूम है, जहाँ गली-गली में बाप्पा के पंडाल सजे हैं. गणेश गली के राजा का पंडाल इस बार विशेष चर्चा में है. यहाँ 22 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है, जो तमिलनाडु के रामेश्वरम की पौराणिक कथा से प्रेरित है. इस बार 98वां गणेश उत्सव मनाया जा रहा है और यह लाल बाग़ इलाके के सबसे पुराने गणपति में से एक है. मूर्ति और सजावट में रामेश्वरम की थीम को दर्शाया गया है, जिसमें हनुमान जी रामेश्वरम से भगवान शंकर का पिंड लेकर आते हैं.