scorecardresearch

Satna: विलुप्त होते कृषि यंत्रों की म्यूजियम बनाकर बचाई पहचान, गांव में घर को दिया संग्रहालय का रूप

मध्य प्रदेश के सतना में एक ऐसा म्यूजियम है, जहां खेती में इस्तेमाल होने वाली प्रचीन चीज़ों को संजोकर रखा गया है. ये संग्रहालय पद्मश्री बाबूलाल ने अपने घर में बनाया है. उनके इस म्यूजियम में दो सौ से भी ज्यादा कृषि यंत्र मौजूद हैं.

There is such a museum in Satna, Madhya Pradesh, where ancient things used in agriculture have been preserved. Padmashree Babulal has made this museum in his house.