काशी के पातालपुरी मठ में मुस्लिम महिला फाउंडेशन के लोगों ने मठ में पहुंचकर अपने गुरु और मठ के महंत बालक दास की विधिवत पूजा, अर्चना और दीप आरती की. इस दौरान पूरा परिसर वैदिक मंत्रों से गूंजता रहा. इस मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने महंत बालक दास को राम नाम लिखा अंगवस्त्र भी भेंट किया. इस अवसर पर महंत बालक दास ने कहा कि जिनको भी भगवान श्रीराम में आस्था और भक्ति है चाहे वो किसी भी धर्म और जाति का हो ऐसे सभी लोगों के लिए मठ का द्वार खुला हुआ है. गुरु की पूजा धर्म और जाति के बंधन से मुक्त है.
At Patalpuri Math in Kashi, the people of Muslim Women's Foundation reached the Math and duly worshiped, worshiped and performed Deep Aarti to their Guru and Mahant of the Math, Balak Das. During this, the entire campus echoed with Vedic mantras.