मुजफ्फरपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशेष और भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर 1100 फीट लंबा तिरंगा आकर्षण का मुख्य केंद्र बना. इस खास और विशाल झंडे के साथ यहां एक भविष्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में देशभक्ति से ओत-प्रोत लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस अनोखी तिरंगा झंडा यात्रा और शोभा यात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी. सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली हाथों में तिरंगा झंडा लेकर निकली, जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश और युवाओं में देशभक्ति के जज्बे को और अधिक मजबूत करना रहा, ताकि राष्ट्रीय भावना का संचार हो सके.