scorecardresearch

My Bike: शहरों की कनेक्टिविटी बदल रही मय बाइक, ई-साइकिल से प्रदूषण का हल

अहमदाबाद के अरिजीत सोनी ने साल 2014 में मय बाइक की शुरुआत की थी. यह सेवा अब शहरों की कनेक्टिविटी और प्रदूषण की समस्या का समाधान बन रही है. 11 साल के सफर के बाद मय बाइक सात से ज्यादा शहरों तक पहुंच चुकी है और इसके पास 10,000 से अधिक साइकिलों का नेटवर्क है. कंपनी अब अहमदाबाद समेत अन्य शहरों में ई-साइकिल सेवा का विस्तार कर रही है. ये ई-साइकिलें डिलीवरी सेक्टर को भी नई गति दे रही हैं. एक चार्ज में 135 किलोमीटर तक चलने वाली ये ई-बाइक ₹150 प्रतिदिन के किराए पर उपलब्ध हैं. इन्हें 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. उपयोगकर्ता मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से साइकिल को अनलॉक कर सकते हैं. एक महीने के सब्सक्रिप्शन पर असीमित यात्रा की सुविधा मिलती है. यह सेवा ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ वाले शहरों में एक अच्छा विकल्प प्रदान करती है. यह स्वास्थ्य और सुविधा दोनों का लाभ देती है. एक बयान में कहा गया है कि "हम फिलहाल उनको ₹150 प्रतिदिन में साइकिल किराये पर दे रहे हैं और ये ₹150 के सामने ये साइकिल एक चार्ज में 135 किलोमीटर चलती है." यह पहल शहरों में साइकिल के उपयोग को बढ़ावा दे रही है.