scorecardresearch

Mysore: शुरू होने जा रहा विश्व प्रसिद्ध मैसूर हाथी उत्सव... 10 दिनों तक चलेगा सांस्कृतिक महोत्सव

मैसूर में दशहरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार दशहरा उत्सव के लिए कुल 14 हाथियों का चयन किया गया है. पहले समूह में नौ हाथियों का जत्था मैसूर महल पहुंचा, जहां उनका औपचारिक स्वागत और सत्कार किया गया. हाथी चमकदार साज-सज्जा में अपने सबसे अच्छे रूप में थे. इस दल में सांस्कृतिक दल और पारंपरिक संगीतकारों का एक समूह भी शामिल था. हाथी एक-दो दिन आराम करेंगे, जिसके बाद महल से बन्नी मंतबा मैदान तक जुलूस मार्ग पर उनका दैनिक अभ्यास होगा.