आज देशभर में नागपंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है. सुबह से ही नाग देवता को समर्पित मंदिरों और शिव मंदिरों में नागदेव की आराधना की जा रही है. उज्जैन के प्रसिद्ध नागचंद्रेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. यह मंदिर साल में केवल एक बार सावन शुक्ल पंचमी यानी नाग पंचमी के दिन 24 घंटे के लिए खुलता है. यह मंदिर भगवान महाकाल के मुख्य मंदिर के तृतीय तल पर स्थित है. श्रद्धालु भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं. हिंदू परंपरा में नागों को भगवान शिव का आभूषण माना जाता है. एक श्रद्धालु ने कहा कि "सिर्फ 1 दिन का पूरे वर्ष में अवसर आता है वो क्षण आता है जब भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन सुलभ होते हैं." महाकाल मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी है और महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया है.