scorecardresearch

Neiphiu Rio ने पांचवी बार ली सीएम पद की शपथ, नगालैंड में लगातार दूसरी बार बगैर विपक्ष की सरकार, जानिए क्यों

लोकतंत्रिक प्रणाली में सत्ता पक्ष के साथ मजबूत विपक्ष जरूरी माना जाता है. क्योंकि विपक्ष नियंत्रण और संतुलन में अहम भूमिका निभाता है. लेकिन नगालैंड में दिलचस्प सियासी तस्वीर नजर आ रही है. संकेत है कि लगातार दूसरी बार नगालैंड में बगैर विपक्ष वाली सरकार होगी. क्योंकि सभी पार्टियों ने गठबंधन सरकार को समर्थन देने का मन बना लिया है. बता दें कि नेफ्यू रियो लगातार पांचवी बार नगालैंड के मुख्यमंत्री बने हैं.

In a democratic system, a strong opposition along with the ruling party is considered essential. Because the opposition plays an important role in checks and balances. But an interesting political picture is visible in Nagaland. It is indicated that for the second time in a row there will be a government without opposition in Nagaland. Because all the parties have made up their mind to support the coalition government. Please tell that Neiphiu Rio has become the Chief Minister of Nagaland for the fifth consecutive time.