मध्य प्रदेश के नागदा में एक युवक को अस्पताल में दिल का दौरा पड़ा. युवक सीने में दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा था. जांच के दौरान ही उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर गया. मरीज को गिरता देख डॉक्टर ने तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिया. अस्पताल का स्टाफ भी स्ट्रेचर लेकर डॉक्टर के कमरे में पहुंचा. मरीज को तुरंत आईसीयू ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सीपीआर के साथ शॉक थेरेपी भी शुरू की. करीब 40 मिनट तक लगातार कोशिश के बाद मरीज के दिल की धड़कन दोबारा शुरू हो गई. अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा वाकया कैद हो गया है और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. एक डॉक्टर ने बताया, 'हमारे पास आया हॉस्पिटल में और हॉस्पिटल में आकर उसने हमारे यहां ओपीडी में स्कूल पर बैठा था. उसने बताया चेस स्पेन हो रहा है. उसका बीपी चेक किया. जैसे ही बीपी चेक किया वो यहीं पर गिरकर और बेहोश हो गया और कोलैप्स हो गया. उसकी जब हमने पल्स देखी तो पल्स और बीपी उसका नहीं आ रहा था. हमने तुरंत यहीं पे सीपीआर शुरू किया और हमारे हॉस्पिटल के स्टाफ तुरंत स्ट्रेचर लेकर आए और उसे फिर आइस्यू में शिफ्ट किया' शुरुआती इलाज के बाद मरीज को इंदौर के अस्पताल रेफर किया गया है. मरीज का इलाज जारी है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है.