scorecardresearch

Limbo Skating: नागपुर की सृष्टि ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, बनाए 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड.. बनना चाहती हैं आर्मी डॉक्टर

नागपुर की सृष्टि ने लिम्बो स्केटिंग में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने 50 मीटर की दूरी महज 7.46 सेकंड में पूरी कर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया. सृष्टि ने 51 हॉरिज़ॉन्टल पोल्स के नीचे स्केटिंग की, जो जमीन से सिर्फ 30 सेंटीमीटर ऊपर रखे गए थे. इस उपलब्धि के साथ, सृष्टि अब तक स्केटिंग के अलग-अलग फॉर्मेट्स में 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि चुनौतियों के बावजूद, अपने अनुभव और मजबूत इरादों से उन्होंने हर बाधा को पार किया. सृष्टि ने 3 साल की उम्र से स्केटिंग शुरू की थी और पढ़ाई के साथ-साथ हर दिन 4 घंटे अभ्यास करती हैं. वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सेव गर्ल चाइल्ड अभियान से भी जुड़ी हैं.