बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित मिसेज यूनिवर्स पेजेंट प्रतियोगिता में नागपुर की ज़ोया शेख़ को कुल चार पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. ये प्रतियोगिता हाल ही में आयोजित हुई, जहां से अब ज़ोया स्वदेश लौट आईं. अपनी इस सफलता पर उन्होंने ख़ुशी जताई.
Zoya Shaikh of Nagpur was honored with a total of four awards in the Mrs. Universe pageant competition held in Sofia, Bulgaria. This competition was held recently, from where Zoya has now returned home. He expressed happiness over his success.