scorecardresearch

Nainital News: नैनीताल में GPS से मिलेगी पार्किंग की जानकारी, पर्यटकों को जाम से मिलेगी राहत

नैनीताल में पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने नई पहल की है. शहर की सभी पार्किंग को GPS से जोड़ा जा रहा है. जिससे सैलानियों को गूगल मैप पर पार्किंग की उपलब्धता की रियल-टाइम जानकारी मिल सकेगी. पुलिस के अनुसार, "हमारा प्रयास ये है कि हम गूगल मैप्स के जरिए जितनी हमारी पार्किंग्स हैं...उनकी कैपेसिटी कितनी है और कितनी स्पेस अवेलेबिलिटी है, ये वहाँ पर मेन्शन होगा." इस कदम से नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सकेगा और शहर में वाहनों के दबाव को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.