scorecardresearch

NAINITAL KUMAONI HOLI: नैनीताल की फिजा में गूंजने लगी होली के गीत, कुमाऊंनी होली के गीतों से सराबोर हुए लोग

उत्तराखंड में होली का रंग जम चुका है. सरोवर नगरी नैनीताल की फिजा होली के गीतों से गूंजने लगी है. यहां इसे खड़ी और बैठकी होली कहा जाता है. होल्यारों की टोली अपने इलाकों में होली के गीत गाने निकल पड़ी है. इस दौरान कुछ कलाकारों ने ढोल भी बजाया. फिर गोल घेरा बनाकर होली के तराने भी गाए गए.

The color of Holi is set in Uttarakhand. The atmosphere of Sarovar Nagri Nainital has started echoing with the songs of Holi.