scorecardresearch

Namami Gange Abhiyan: गंगा की सफाई का सपना पूरा कर रही नमामि गंगे टीम, UN ने भी माना इस अभियान का लोहा

8 साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां गंगा की स्वछता को लेकर संकल्प लिया था और अब यह संकल्प, सिद्धि की ओर बढ़ने लगा है. गंगा की सफ़ाई के लिए चलाए जा रहे नमामि गंगे अभियान का लोहा संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी माना है. संयुक्त राष्ट्र ने नमामि गंगे परियोजना को दुनिया के उन 10 अभूतपूर्व प्रयासों में शामिल किया है जिन्होंने प्राकृतिक दुनिया को बहाल करने को लेकर अहम भूमिका निभाई है.

8 years ago, Prime Minister Narendra Modi had taken a resolution regarding the cleanliness of Mother Ganga and now this resolution has started moving towards achievement. The Namami Gange campaign being run for the cleaning of Ganga has also been accepted by the United Nations. The United Nations has included the Namami Gange project in the world's 10 unprecedented efforts that have played an important role in restoring the natural world.