राजस्थान की कोटा की नंदिनी गुप्ता बहत्तरवें मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का टॉप मॉडल चैलेंज जीतकर ताज के करीब पहुँच गई हैं. नंदिनी ने एशिया ओशिनिया क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के मन में उम्मीद जगाई है. 31 मई को होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए नंदिनी ने पिछले दो वर्षों से कड़ी मेहनत की है.