scorecardresearch

Badrinath Dham: बद्री विशाल धाम में नर नारायण जन्मोत्सव, दो दिवसीय उत्सव जारी...उमड़ी भक्तों की भीड़

उत्तराखंड के बद्री विशाल धाम में नर नारायण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जन्मोत्सव से पहले भगवान की डोली धूमधाम से निकली. भगवान भक्तों के साथ माता मूर्ति के मंदिर गए, जहाँ उनका अभिषेक और पूजा अर्चना हुई. परंपरा के अनुसार, भगवान आज माँ नंदा के मंदिर जाएंगे. श्रावण मास की षष्ठी तिथि को बालक रूप में जन्मे नर नारायण का जन्मोत्सव बद्रीनाथ मंदिर में भक्ति और उल्लास से मनाया जाता है. भगवान नारायण की उत्सव डोली बद्रीनाथ मंदिर से तीन किलोमीटर दूर माता मूर्ति मंदिर के लिए निकली. सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पालकी बद्रीनाथ धाम से पैदल माता मूर्ति मंदिर पहुंची.