छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान के बाद डीआईजी और जवानों का ग्रामीणों ने "भारत माता की जय" के नारों के साथ स्वागत किया. इस ऑपरेशन में डीआरजी जवानों ने नक्सली लीडर केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया, जिन पर साढ़े तीन करोड़ रुपये का इनाम था. इसके बाद लोक गीतों और अबीर-गुलाल के साथ जश्न मनाया गया.