कारगिल वॉर में शहीद हुए वीर योद्धाओं की याद में दिल्ली में नेशनल फैशन शो सीजन-2 का आयोजन किया गया. जिसमें कारगिल में शहीद हुए जवानों के परिवार और सेना के अधिकारी भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की भी झलक दिखी और इसमें सिर्फ महिला मॉडल्स ने कैटवॉक किया. इसके साथ ही शारीरिक और मानसिक रुप से कमजोर बच्चों ने भी स्टेज पर अपना जलवा दिखाया.
National Fashion Show Season-2 was organized in Delhi in memory of the brave warriors martyred in the Kargil War. In which the families of the soldiers martyred in Kargil and army officers also participated.