आज देशभर में नेशनल स्पेस डे मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धियों और उनके योगदान को याद किया गया. दिल्ली के नेहरू तारामंडल में नई आर्यभट्ट गैलरी का शुभारंभ किया गया. इस गैलरी का शुभारंभ स्पेस हीरो शुभांशु शुक्ला ने किया. खगोल की विरासत और आधुनिक अंतरिक्ष की उड़ान के बीच इसरो एक नया इतिहास लिख रहा है. शुभांशु शुक्ला को मिली कामयाबी ने इस मिशन को और तेज कर दिया है. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर देश ने अब तक की उपलब्धियों का जश्न मनाया. दिल्ली के भारत मंडप में इसरो ने खास कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ गगनयान मिशन की पूरी टीम मौजूद रही. आर्यभट्ट गैलरी में इंटरैक्टिव और इमरसिव अनुभवों से लोगों को अंतरिक्ष की रहस्यों को समझने का मौका मिलेगा. यह गैलरी प्राचीन खगोल विरासत से लेकर आधुनिक अंतरिक्ष मिशन की कामयाबियों को समेटेगी. इसमें सूक्ष्म कणों से लेकर आकाश गंगाओं के विशाल जाल तक की यात्रा लोगों को करवाई जाएगी. कॉस्मिक टाइमलाइन के ब्राह्मण इतिहास को भी कैलेंडर टाइमलाइन में दिखाया जाएगा. एक्सपैंडिंग यूनिवर्स और रेड शिफ्ट इंटरैक्टिव मॉडल्स के जरिये हवल की खोज समझाई जाएगी.