नवरात्रि(Navratri) के लिए पूरे देश की तरह दिल्ली(Delhi) के तमाम मंदिर सज चुके हैं. फूलों और रोशनी से खास सजावट(Special Decorations) की गई है. नवरात्रि(Navratri) को लेकर सुरक्षा के भी खास इंतजाम(Special Security Arrangements) किए गए हैं. रोज लाखों लोग मां के दर्शन करेंगे. लिहाजा मंदिर परिसरों की CCTV से निगरानी भी की जा रही है. हम आपको दिल्ली से लेकर कोलकाता(Kolkata Navratri Preparations) तक नवरात्रि की विशेष तैयारियां के बारे में बताते हैं.