जम्मू कश्मीर के कुन्नूर और अखनूर में एनसीसी कैडेट्स ने कैडेट्स डे मनाया. इस अवसर पर कैडेट्स को आर्मी कैंप में भारतीय सेना के अत्याधुनिक हथियारों को करीब से देखने का अवसर मिला. कैडेट्स ने एके-203 राइफल से फायरिंग भी की. इस दौरान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बारे में जानकारी दी गई. कैडेट्स को सेना में इस्तेमाल होने वाले तमाम आधुनिक हथियारों से रूबरू होने का मौका मिला. आर्मी के जवानों ने उन्हें हथियारों की खूबियों के बारे में बताया. एक कैडेट ने कहा कि "आज हमें ये मौका मिला है जो इंडियन आर्मी की हम यहां पे आके वो सब चीजें एक्सपीरियंस कर सके जो हम कभी आम आदमी क्या सोच भी नहीं सकता" इस विजिट के दौरान कैडेट्स ने उन गाड़ियों को भी देखा जिनका इस्तेमाल सेना के जवान दुर्गम इलाकों में जाने के लिए करते हैं. यह दौरा कैडेट्स के लिए यादगार बन गया.