scorecardresearch

NDRF and SDRF Mock Drill: आपदा से निपटने के लिए NDRF-SDRF की टीम ने किया संयुक्त मॉक ड्रिल, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने का किया अभ्यास

किसी भी आपदा और चुनौती से निपटने के लिए NDRF और SDRF की टीमें सक्षम हैं. लेकिन बचाव दल के साथ-साथ आपदा के दौरान लोगों का भी जागरुक रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में लोगों की जागरुकता और अपनी तैयारियों को परखने के लिए लखनऊ में NDRF और SDRF टीम ने संयुक्त मॉक ड्रिल किया. जिसमें NCC कैडेट्स के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया.

NDRF and SDRF jawans carried out a joint mock drill in Lucknow. During the mock drill, teams of NDRF and SDRF practiced evacuating people trapped in the flood. In this mock drill, NCC cadets and common people were also told about the technique to be alert during disaster and save themselves.