scorecardresearch

कुओर्तने गेम्स में नीरज चोपड़ा का जलवा, 86.69 मीटर दूर फेंका भाला

भारत के ओलंपियन स्वर्ण पदक वीर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल किया है और देश को खुशखबरी दी है. नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में कुओर्तने गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीरज ने पहली थ्रो में ही 86 दशमलव छे नौ मीटर दूरी पर भाला फेंका और सोने पर कब्जा कर लिया. अभी पिछले दिनों ही नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के पावो नुरमी खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था. और अब कुओर्तने गेम्स में नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली ही बारी में 86 दशमलव छे नौ मीटर मीटर दूर भाला फेंक दिया, जिसके आसपास कोई भी नहीं आ सका. नीरज ने बाकी की दोनों बारियों को फाउल में करार दिया, ताकि उनके नाम के आगे छोटा स्कोर ना आए. इस दौरान नीरज चोपड़ा चोटिल होने से भी बच गए, जब वह थ्रो फेंक रहे थे और अचानक उनका पैर फिसल गया. लेकिन नीरज चोपड़ा फिर से उठ खड़े हुए. नीरज चोपड़ा के लिए यह गेम काफी मुश्किल रहा, क्योंकि पूरे इवेंट के दौरान बारिश होती रही. फिसलन की वजह से वह गिर भी पड़े, लेकिन वे डगमगाए नहीं और गोल्ड मेडल जीत ही लिया. टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला इवेंट है जब नीरज को किसी गेम में गोल्ड मेडल मिला है. नीरज चोपड़ा के इस कमाल पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा का वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि नीरज को सोना मिला है, उन्होंने फिर से कर दिखाया है. क्या शानदार चैम्पियन हैं.

India's Olympian gold medalist Veer Neeraj Chopra has once again done wonders and has given good news to the country. Neeraj Chopra has won the gold medal at the Kuortne Games in Finland. Neeraj threw the javelin in the first throw at a distance of 86 decimal six nine meters and captured the gold. Recently, Neeraj Chopra also made a new national record by performing brilliantly in the Pavo Nurmi Games in Finland. And now in the Courteney Games, Neeraj Chopra in his very first turn threw the javelin 86.6 nine meters away, around which no one could come. Neeraj termed the remaining two innings as fouls, so that a small score would not come in front of his name. During this, Neeraj Chopra also escaped injury, when he was throwing a throw and suddenly his leg slipped. But Neeraj Chopra stood up again. This game was very difficult for Neeraj Chopra, as it rained throughout the event. He also fell due to slippery, but he did not waver and won the gold medal. This is the first event after the Tokyo Olympics when Neeraj has got a gold medal in any sport. On this amazing feat of Neeraj Chopra, Sports Minister Anurag Thakur tweeted the video of Neeraj Chopra and wrote that Neeraj has got gold, he has done it again. What a great champion.