scorecardresearch

Surat: नील देसाई की मेहनत ने बदली किस्मत, बारहवीं कक्षा में 26 बार असफल होने के बावजूद बने पीएचडी स्कॉलर

सूरत के नील देसाई ने बारहवीं की परीक्षा में 26 बार असफल होने के बाद भी ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. 52 वर्षीय नील देसाई नवसारी के तलोद गांव के निवासी हैं. उन्होंने पंचायत चुनाव में 80 प्रतिशत वोटों से जीत हासिल कर सरपंच का पद संभाला है. नील देसाई का लक्ष्य तलोद को एक मॉडल गांव बनाना है. अपनी शिक्षा के बारे में नील देसाई ने बताया, "मेरे स्कूलिंग था प्राइमरी स्कूल में प्राथमिक में ही हुआ था एक से चार तक फिर पांच से 12 तक में पढ़ा था में वहाँ मैंने. ट्वेल्फ्थ साइंस तक किया ट्वेल्फ्थ में फैल हुआ, फिर मैंने डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल जॉइंट किया.