scorecardresearch

Nepal की इंसानियत: भारतीय महिला को मुफ्त इलाज, एयर एम्बुलेंस से वतन वापसी

नेपाल में मुश्किल हालात के बीच मानसरोवर यात्रा पर गई एक भारतीय महिला को ब्रेन हेमरेज हो गया था. नेपाल प्रशासन ने अन्य भारतीय तीर्थयात्रियों से संपर्क किया और गुजरात के एक समाजसेवी ने भी मदद की. इसके बाद नेपाल से बीमार महिला को एयर एम्बुलेंस से भारत भेजा गया. नेपाल ने महिला से इलाज या हवाई सफर का कोई शुल्क नहीं लिया, एयर एम्बुलेंस का खर्च ₹6,50,000 भी नेपाल ने ही उठाया. मौजूदा हालात को देखते हुए नेपाल से भारतीयों की वतन वापसी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक 38 भारतीयों को बिहार के रक्सौल पहुंचाया जा चुका है. इस मिशन के दौरान, सड़क खराब होने पर नेपाली सेना के जवानों ने महिला को कंधे पर उठाकर हेलिकॉप्टर तक पहुंचाया. सुरक्षित वतन वापसी पर महिला और उनके परिवार ने मदद के लिए सभी को धन्यवाद दिया.