scorecardresearch

Mumbai के धोबी घाट के लोगों के लिए नई इमारत, 1000 परिवारों को मिलेगा नया आशियाना

मुंबई की एक बड़ी आबादी झुग्गी-झोपड़ियों में रहती है. सरकार उनके पुनर्वास के ज़रिये मुंबई की तस्वीर बदलने की कोशिश लगातार करती रही है. इसी कड़ी में अब मुंबई के सबसे पुराने इलाकों में से एक धोबी घाट के लोगों को झुग्गी-झोपड़ी से निकालकर 42 मंज़िला इमारतों में शिफ्ट किया जा रहा है. करीब 300 लोगों को बसाया जा चुका है.एक हज़ार लोगों को चाबी सौंपने की तैयारी है.

A large population of Mumbai lives in slums. The government has been constantly trying to change the picture of Mumbai through their rehabilitation.