संसद के विशेष सत्र में कर्मचारियों को नई पोशाक मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक़ संसद भवन के कर्मचारियों के लिए NIFT यानी National Institute of Fashion Technology ने नई पोशाक डिज़ाइन की है. साथ ही संसद भवन के सुरक्षा कर्मचारियों की वेशभूषा भी बदली जाएगी. अब तक वे सफारी सूट पहनते आए हैं. इसके बजाए उन्हें सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस दी जाएगी. वहीं सचिवालय के कर्मचारियों की शर्ट गहरे गुलाबी रंग की होगी जिस पर कमल का फूल बना होगा.
Employees will get new uniforms in the special session of Parliament. According to sources, NIFT i.e. National Institute of Fashion Technology has designed new uniforms for the employees of Parliament House.