scorecardresearch

Brahmos Missile: ब्रह्मोस मिसाइल में किए जा रहे कई अहम बदलाव, मारक क्षमता में होगा और इजाफा

ब्रह्मोस एयरोस्पेस के पूर्व सीईओ डॉक्टर सुधीर मिश्रा के अनुसार, "ब्रह्मोस में कई अहम बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे जिसकी मारक क्षमता में और इजाफा होगा." नई पीढ़ी की ब्रह्मोस मिसाइल हल्की होगी, जिससे एक लड़ाकू विमान पांच मिसाइलें ले जा सकेगा, और इसकी गति ध्वनि से आठ गुना तक हो सकती है. अब तक इसके 130 सफल परीक्षण हो चुके हैं, जो इसकी अचूक क्षमता को दर्शाते हैं.