scorecardresearch

Punjab floods: राहत शिविर में गूंजी किलकारी, नई जिंदगी की दस्तक

पंजाब के फाजिल्का में इन दिनों लोग कुदरत की चुनौती का सामना कर रहे हैं. बेतहाशा बारिश से तमाम इलाके पानी-पानी हो गए हैं. गांवों में पानी भर जाने से हजारों लोगों को अपना आशियाना छोड़ना पड़ा है. मुसीबत के इस पल में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास फाजिल्का में एक स्कूल को राहत शिविर में तब्दील कर दिया गया है. मोहर जमशेर गांव के एक परिवार ने भी बाढ़ से बचने के लिए इस राहत शिविर में पनाह ली हुई है. इसी राहत शिविर में इस परिवार की एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. महिला की डिलीवरी के लिए राहत शिविर के स्टाफ ने ही सारे इंतजाम किए. एक व्यक्ति ने बताया, "शुक्रवार गए शनिवार बच्चा हो गया. 5:00 बजे सवेरे हां हां बच्चा याद रहेगा" बाढ़ की वजह से यह परिवार अपने घर से दूर है, लेकिन इस बच्चे के आने से सभी के चेहरों पर मुस्कान है. इस नन्हे मेहमान की किलकारियों से लोग बाढ़ की परेशानी को भूल गए हैं. यह राहत शिविर इन लोगों के लिए यादगार बन गया है.