गुजरात में नए साल का शुभारंभ अनोखे तरीके से किया गया. महेसाणा जिले के मोढेरा में सूर्यमंदिर में सूर्य नमस्कार से पहले दिन की शुरुआत हुई. यहां पर 4 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. लेकिन ये सूर्य नमस्कार सिर्फ यहां तक ही सीमित नहीं था, बल्कि 108 जगहों पर भी सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया था.
The New Year was started in a unique way in Gujarat. The day started with Surya Namaskar at the Sun Temple in Modhera in Mahesana district.