scorecardresearch

उज्जैन में निकली बाबा महाकाल की सवारी, बाबा की एक झलक पाने उमड़े भक्त

सावन के पहले सोमवार पर उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई. भगवान महाकाल राजसी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले. बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर देखा गया. महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे शुरू हुई बाबा की सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शिप्रा नदी पहुंची. शिप्रा नदी के रामघाट पर जल अभिषेक के बाद सवारी पुनः महाकाल मंदिर के लिए रवाना हुई. तो वहीं सावन के पहले सोमवार को केदारधाम की रौनक भी देखते ही बनी. यहां हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन को पहुंचे. दो तस्वीरें बता रही हैं कि देश में आस्था की जड़े कितनी गहरी हैं.

On the first Monday of Sawan, the ride of Baba Mahakal was taken out in Ujjain. Lord Mahakal went on a city tour with royal magnificence. People were seen on the streets to get a glimpse of Baba. Baba's ride started from Mahakaleshwar temple at 4 pm and reached Shipra river via major roads of the city. After water consecration at Ramghat of Shipra river, the ride again left for Mahakal temple. So on the first Monday of Sawan, Kedardham's glory was also made on seeing it. Thousands of devotees reached here to see Baba. Two pictures are telling how deep the roots of faith are in the country.