scorecardresearch

मध्य प्रदेश में निमाड़ उत्सव की धूम, देश भर से कलाकार करते हैं शानदार प्रदर्शन

निमाड़ उत्सव खरगोन में महेश्वर स्थित मां नर्मदा के तट और अहिल्या घाट पर चल रहा है. उत्सव का आयोजन संस्कृति विभाग ने किया है. इस उत्सव को देखने के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं. ये छटा मध्य प्रदेश के मशहूर निमाड़ उत्सव की है. मधुर संगीत पर थिरकते ये पांव आपके पांव थाम लेते हैं. संगीत का जादू आपको बांध लेता है क्योंकि इस नृत्य और संगीत में भी एक कहानी है. नृत्य और नाटकों के जरिये कलाकारों ने यहां नदियों को बचाने की बात की और नदियों का महत्व समझाया तो वहीं परोपकार जैसे मूल्यों को भी अपनी भाव -भंगिमाओं में पिरोया.

Nimar festival is going on in Khargone on the banks of Maa Narmada and Ahilya Ghat located at Maheshwar. The festival is organized by the Department of Culture. Thousands of people are reaching to see this festival. This shade is of the famous Nimar festival of Madhya Pradesh. These feet hold your feet while swaying on melodious music. The magic of music binds you because there is a story in this dance and music too. Through dance and plays, the artists talked about saving the rivers here and explained the importance of rivers, while at the same time, values ​​like philanthropy were also thrown into their expressions.