भारत के पर्वतारोहियों के अदम्य साहस, कौशल और संकल्प की चर्चा हो रही है. पर्वतारोहियों का एक दल अरुणाचल की एक ऐसी चोटी पर पहुंचा है जहां अब तक कोई नहीं पहुंचा था. इनकी कामयाबी बता रही है कि इंसान की मजबूत इच्छाशक्ति के आगे पहाड़ भी बौने बन जाते हैं और कामयाबी आसमान छूती है. NIMAS की एक टीम ने अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) में 20,942 फीट ऊंची एक ऐसी चोटी पर चढ़ाई की जहां आज तक न कोई पहुंचा और न ही उसका नामकरण हुआ था. अरुणाचल प्रदेश के तवांग-पश्चिम कामेंग इलाके(Tawang-West Kameng Area) में स्थित हिमालय(Himalayas) के गोरीचेन रेंज में ये चोटी मौजूद है. कर्नल रणवीर सिंह(Ranveer Singh) की अगुवाई में 15 सदस्यों की टीम ने 15 दिनों की मुश्किल चढ़ाई के बाद इस पर फतह किया.