scorecardresearch

Bihar Reservation: नीतीश सरकार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, आरक्षण का दायरा 65 फीसदी तक बढ़ाने का आदेश रद्द

बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने के राज्य सरकार के फैसले को हाईकोर्ट से झटका लगा है. 50% से 65 फसदी आरक्षण करने का फैसला हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है. नीतीश सरकार ने जाति सर्वे के बाद SC/ST और EBC को अतिरिक्त लाभ दिया था.

The state government's decision to increase the scope of reservation in Bihar has got a blow from the High Court. The High Court has cancelled the state government's decision to increase the scope of reservation from 50 percent to 65 percent.