उत्तर प्रदेश सरकार ने 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान फिर से शुरू किया है. इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा में सुधार करना और दुर्घटनाओं को कम करना है. यह अभियान 1 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. इस नियम के तहत, पेट्रोल पंप पर केवल उन्हीं दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जाएगा जिन्होंने हेलमेट पहना होगा. बिना हेलमेट वाले चालकों को ईंधन नहीं मिलेगा. नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए परिवहन और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को पेट्रोल पंपों पर तैनात किया गया है, जो नियम तोड़ने वालों का चालान भी कर रहे हैं.