नोएडा और दिल्ली में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. अब उन्हें अलग-अलग मोबाइल ऐप डाउनलोड करके टिकट लेने की झंझट से छुटकारा मिलेगा. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सहयोग से एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यात्री एक ही मोबाइल ऐप से दोनों मेट्रो नेटवर्क के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकेंगे. जिससे यात्रा करना अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. मेट्रो कार्ड एक करने की भी प्रक्रिया मंत्रालय स्तर पर चल रही है.. साथ ही भविष्य में विभिन्न ई -वॉलेट से भी टिकट देने की योजना सरकार बना रही है.