scorecardresearch

Independence Day: स्वतंत्रता दिवस का जश्न जारी... नोएडा के बच्चों ने ओडिसी नृत्य के साथ दिखाया देशभक्ति का जज्बा

पूरा देश उनासीवां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर जगह जोश, उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में नोएडा की एक सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस का पर्व अपने तरीके से मनाया जा रहा है. यहाँ छोटे बच्चे अपनी संस्कृति और परंपरा को दर्शाते हुए ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति कर रहे हैं. बच्चों से जब स्वतंत्रता दिवस के बारे में पूछा गया तो एक बच्चे ने कहा, 'आज इंडिपेंडेन्स डे हम सेलिब्रेट कर रहे हैं.' कई बच्चे तीन साल की उम्र से ओडिसी नृत्य सीख रहे हैं. इस प्रदर्शन के माध्यम से बच्चे देशभक्ति के रंगों में सराबोर होकर आजादी का जश्न मना रहे हैं. कार्यक्रम के अंत में 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के जयकारे लगाए गए.